Did You Know? || Why We Celebrate Valentine's Day Every Year || History of Valentine In Hindi ||

 वैलेंटाइन डे का इतिहास || History of Valentine In Hindi || 


वैलेंटाइन डे आप सभी लोग मानते होंगे क्या आप जानते है वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है आजकल युवाओ से लेकर भुड़े आदमी भी इस प्यार के दिन को मानते है| 


वैलेंटाइन डे हर साल फरबरी की 14 तरीक को मनाया जाता है वैलेंटाइन डे मानना के फ़ैशन सा बन गया है लेकिन शयद ही को जनता हो की वैलेंटाइन दया मानाने के पीछे का कारण क्या है| 

आइये आज हम आपको बताते है की वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और वैलेंटाइन डे का इतिहास  क्या है| 

माना जाता है की वैलेंटाइन डे नाम संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया है वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन के याद में ही मनाया जाता है संत वैलेंटाइन एक साधारण पादरी थे| 

लेकिन एक दिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी बझा से संत वैलेंटाइन आज भी हमरे दिलो में जिन्दा है| 

14 फरबरी को मनाया जाने वाले वैलेंटाइन डे का इतिहास बहुत पुराना है दरहसल रोम के तीसरी सदी में एक राजा हुआ करते थे जिनका नाम क्लॉडियस था| 

वह मानते थे की शादी करने से पुरुष की शक्ति और बुध्दि ख़त्म हो जाती है इसी कारण उसने पुरे राज्य में ये फरमान जारी कर दिया की आज से कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नहीं करेगा| 


लेकिन संत वैलेंटाइन को क्लोडियस की ये बात बिलकुल भी पसंद नही आई और इन्होने इस फरमान का जमकर बिरोध किया संत वैलेंटाइन ने पुरे राज्य के लोगो को शादी करने के लिए जागरूक करना शुरू  दिया | 

इसी के चलते संत वैलेंटाइन ने कई सेनिको और अधिकारियो का विवाह करवाया जब क्लॉडियस को संत वैलेंटाइन द्वारा विरोध का पता चला तो उन्होंने संत वैलेंटाइन को बंदी बनाने का फरमान जारी कर दिया| 

जिस कल कोठरी में संत वैलेंटाइन को बनती बनाया गया थे उस जेल के जेलर ने उन्हें अपनी अंधी बेटी के बारे में बताया और वैलेंटाइन को उसे ठीक करने के बारे में कहा संतवैलेंटाइन ने भगवान से प्रधना की और उसके कुछ समय बाद वे लड़की ठीक हो गई| 
लड़की जब देखने लग गई तब वह संत वैलेंटाइन से मिलने कल कोटरी गई वह उन दोनों को  एक दूसरे से पहली नजर में ही प्यार हो गया था जब इस बात के भनक राजा क्लॉडियस को पढ़ी तब उसने संत वैलेंटाइन को विवाह के लिए विरोध करने को कहा संत वैलेंटाइन ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया| 

इसके बाद राजा क्लॉडियस ने संत वैलेंटाइन को फांसी लगाने का आदेश दे दिया फांसी का आदेश सुनते ही संत वैलेंटाइन ने एक प्रेम पात्र अपनी प्रेमिका को लेखा और उसके निचे लिखा फ्रॉम योर वैलेंटाइन राजा ने 14 फरबरी साल 269 में संत वैलेंटाइन को फांसी लगवादी और तभी ये उन्ही की यादो में लोग द्वारा वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा| 

आज भी अगर कोई प्रेमी या प्रेमिका वैलेंटाइन डे के दिन पात्र लिखते है तो निचे फॉर्म योर वैलेंटाइन ही लिखते है लेकिन आज के इस ज़माने में लोग ग्रेटिंग कार्ड देकर ही काम चला लेते है| 






#valentinemeaning #saintvalentine #valentineday #valentine'sdayhistory #valentinedaylist #whowasstvalentinehistory #valentineday2020 #valentine'sdaymeaning

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Did You Know? || दुनिया की 10 सबसे शक्तिसाली सेनाय || (जाने भारत किस नंबर पर है)

Did You Know? || क्यों होता है आपको जुकाम?? ||

Did You Know? || Rose Day || जानिए Rose Day क्यों मनाया जाता है || Amazing FACT about ROSE DAY ||