संदेश

swarmdrom लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Did You Know? || ( सेमी स्टील्थ ड्रोन ) Semi Stealth Drone || #swarmdrom

चित्र
भारत का वॉरियर ड्रोन मतलब दुश्मन की तबाही की गारंटी   बेंगलूरु  में चल रहे मेगा एयरो शो एरो इंडिया में तमाम देशी और विदेशी कम्पनिया अपनी विमानों का प्रदर्शन कर रही है इनका मुख्य मकसद भारतीय वायु सेना को आकर्षित करना है| ताकी संभावित खरीददार के तोर पर प्रभावित किया जा सके|  लेकिन इस एरो इंडिया शो में जिसने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है|  जो है भारत में बना सेमी स्टील्थ ड्रोन जो भविष्ये के आसमानी जग का सबसे प्रमुख हथियार होगा| हालांकि अभी इसे विकसित करने पर ही काम चल रहा है और एरो इंडिया में इसकी प्रकीर्ति को उतारा गया है इस सेमी स्टील्थ ड्रोन को वॉरियर का नाम दिया गया है|   जो एक स्वदेशी हथियार निर्माण कारी कार्येक्रम का हिस्सा है इसे ( CATS) कोम्बक्ट एयर टेमिंग सिस्टम कहाँ जाता है|  इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसे मानवयुक्त और मानवरहित प्लेटफार्म दोनों तरीको से ऑपरेट किया जा सकता है|  इसे पूर्ण स्वदेशी फाइटर जेट तेजस के साथ युद्ध मैदान में जाने के लिए तैयार किया जा रहा है इस ड्रोम की सबसे बढ़ी खासियत ये है की दुश्मन के वायु छेत्र में तेजस क...