Did You Know? || भारत में सबसे पहले बिजली कौन से शहर में आई? || History Of Electricity
||भारत में सबसे पहले बिजली कब और कौन से शहर में आई|| भारत में सबसे पहले बिजली साल 1879 में कोलकाता शहर में शुरू की गई थी लेकिंग बिजली के अविष्कार से पहले लोगो को ये पता था की एक ऐसी मछली है| जो बिजली के झटके देती है लेकिंग उन्हें ये पता नहीं था की उस बिजली का इस्तेमाल भी किया जा सकता है| 18 वी शताव्दी ने बेंजामिन फ्रेंक्लिन ( Benjamin Franklin ) ने एक खोज के द्वारा सभी को बिजली का अनुभव करवाया| Name:- Benjamin Franklin Born:- 17 January 1706, Milk Street, Boston, Massachusetts, (United States) Died:- 17 April 1790, Philadelphia, Pennsylvania, (United States) उसने एक पतंग को ऐसे समय पर उड़ाया जब बादल गरज रहे थे पतंग की डोर में एक लोहे के जबी जुडी हुई थी और लोहे की तार पतंग में लगाई गई थी | और वरसात की बजहा से उनकी पतंग की डोर गीली होने के कारण बिजली गिरने पर करंट वायर से होते हुए चाबी तक आ पहोचा जिससे फ्रेंक्लिन को बिजली का छटका लगने से उन्हें बिजली का अनुभव हुआ|...