| 12 Most Amazing Facts in Hindi | #facts #knowledge #hindi #WORLD
तो आइये चलते है अमेजिंग फैक्ट्स की और
दुनिया का सबसे भूतिया स्कूल कोनसा है| और इस दुनिया की सबसे पहले रिकॉर्ड की गई अबाज को आज आप मेरे ब्लोग्स में सुनने वाले है | साथ ही साथ हम दोस्तों एक ऐसी वीडियो क्लिप को देखने वाले है जिसे देखकर पूरी तरह से यह साफ़ हो गया था की सूरज पर भी अर्थ की तरहा भूकंप आते है तो आइये चलते है मेरे Blogs की और जो आपको ऐसे Amazing और Random फैक्ट्स पढ़ने को मिलेंगे जो आपके दिमाग को सोचने पर बजबूर कर देंगे| की ये कैसे हुआ ?
Fact Number#1:- दोस्तों आपको पता है मून पर भी अर्थ की तरह भूकंप आते है जिनको MoonQuake के नाम से जाना जाता है|
लेकिन क्या आपको ये पता है ये चीज केबल अर्थ या मून तक ही सीमित नहीं है| असल में में दोस्तों 27 मई साल 1998 में नाशा के बिशेस्यज्ञो के सामने एक ऐसे वीडियो फोटेज आई जिसमे सूरज के सरफेस पर कुछ इस तरीके की सास्मिक वेव को उठते हुए रिकॉर्ड किया गया जब इन वेव्स पर ज्यादा रिसर्च की गई तो ये पाया गया की अर्थ की तरह ही सुन के इंटीरियर में Sunquake को बना रही है और उसी के बाद से ये विडो क्लिप दुनिया की पहली और एकलौती वीडियो क्लिप है जिसमे किसी भी Sunquake को रिकॉर्ड किया गया है
तो आप ये कह सकते है की अभी अभी अपने कुछ अलग तो पढ़ा है जैसी आप पहले नहीं जानते थे|
Fact Number#2:- क्या आपको पता है 1983 जब माइकल जैक्सन के द्वारा दुनिया के सामने Moon Walk फरफॉम किया गया था तो उसे देख लोग कायल हो गए थे लेकिन क्या आपको पता है माइकल जेकशन के इस मून वाक की दीवानगी हम Humans तक ही सीमित नहीं है| मिलिए PIPRA MENTALIS बर्ड से जो सामान्यता मेक्सीओं, कोलंबिया और कोसरिका में पाई जाती है
आप ये जानकर हैरान हो जायगे की ये मेल बर्ड फीमेल बर्ड को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ये किसी भी पेड़ की एक डाली पर बैठकर एक बेहद ही अमेजिंग मून वाक को परफॉर्म करती है तो देर किस बात की है तो आइये हम सब मिलकर देखते है इस बर्ड की अमेजिंग मून वाक को दोस्तों अभी अभी आपको वीडियो में जो मून वाक दिख रही है उसको PIPRAMENTALIS MOON WALK के नाम से जाना जाता है|
Fact Number#3:- क्या आपको पता है साल 1996 में जापान के अंदर PoKeMoN गेम में LAVENDER TOWN को सामिल किया गया था
लैवेंडर टाउन समानयता एक फिक्सनल विलेज था जिसमे प्लेयर्स को गोस्त पोकेमोन को मरना था और इसीलिए इस गेम के इस सेक्सशन को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इसके बैकग्राउंड में हाई फेक्वेन्सी बायोनल बीट्स को शामिल किया गया लेकिंग ये बीट्स इतनी तेज थे की जब भी कोई प्लेयर इस गेम को ज्यादा लम्बे टाइम तक खेल लिया करता था तो उसका दिमाग खुद को ही अलग तरीके से रिवर्स करने लगता था जिसके चलते हुए प्लेयर ब्रेन खुद ही नुकशान पहोचने के लिए उस इंशान को उकसाता रहता था साथ ही साथ जितने भी MATURE इंशान इस गेम को खेला करते थे उन्हें नाक से खून और बहुत थकान जैसे काफी परेशानिया होने लगी और ये चीज कितने बढ़ी स्केल पर थी इसका अंदाज आप सिर्फ इस जीज से लगा सकते है साल 1996 में 200 से ज्यादा जेपनीस बच्चों ने सिर्फ इस गेम की म्यूजिक की बजहा से ही खुद को ख़तम कर लिया था और जापान में उसी टाइम LAVENDER SYNDROME नाम की एक DISEASE ने भी जन्म लिया था| तो ये तो बात हो गई उस अजीब से गेम की अब बात करते है उन बायो नोरल बीट्स की जिसका साउंड कुछ इस तरह का था|
Fact Number#4:- दोस्तों क्या आपको पता है की जब साल 2010 में लोगो के सामने कुछ इस तरह के मोटर राइज रोलर स्केट्स को दिखाया गया था तो लोगो ने इस तकनीक को देखते ही देखते आसमान पर पहोचा दिया था और यही वो कारण था जिसके चलते साल 2013 में इसी तकनीक प्रिंसपल को ग्रहण करते हुए थोड़े बहुत बदलाव के साथ HOVERDOARD को भी मार्किट में लाया गया और इसका रिजल्ट ये रहा की HOVERDOARD भी सभी देशो बहुत बढे स्केल मशहूर हुए और इसीलिए आनेवाले समय में इस तकनीक को फ्यूचर की तकनीक मानकर इससे काफी ज्यादा उम्मीदे भी जताई जा रही है
तो चलते साल 1944 में असल में दोस्तों साल 1944 में एक अमीरीकन इन्वेंटर TOM HANCOCKS के दुवारा वर्ल्ड वॉर सेकंड में UA के सिपहियों के लिए कुछ इस तरीके के दुनिया के सबसे पहले मोटर राइज़र पोलर स्कर्ट को बनाकर तैयार किया था लेकिन उस टाइम इस तकनीक को इतना ज्यादा गुप्त रखा गया था की साल 1944 में नाही इसकी इसकी कोई इमेज को लीक किया गया और ना ही इसकी कोई वीडियो क्लिप को लीकन उसके बाद साल 1962 में टॉम के द्वारा सबसे पहले दुनिया के सामने इन मोटर राइज स्केट्स को लाया गया और दोस्तों सबसे ज्यादा मजे की बात ये थी की इन रोलर स्केट्स को इस तरीके से बनाया गया था की एक अकेले इन्शान की शिवा दूसरे इन्शान को भी ले जाया जा सकता था लेकिन क्योकि ये पेट्रोल से चला करते थे साथ ही इनका कंट्रोलर भी काफी ज्यादा निचे हुआ करता था तो इनको चलने वाला इन्शान कभी भी सही प्रकार से इनको चला ही नहीं पता था और यही वो कारण था जिसके चलते इस तकनीक को लोगो से दूर कर दिया गया और आज हम इसी तकनीक के आईडिया को इस्तेमाल करके HOVERDOARD बनाकर लोगो के सामने उनको फ्यूचर कय बताकर पेश कर रहे है|
Fact Number#5:- क्या आपको पता है की SPACE पूरी तरीके से SILENT है असल में दोस्तों SAPCE एक VIRTUAL VACUUM है और वैक्यूम में साउंड वेव्स TRAVELS नहीं कर सकती क्योकि वह पर कोई भी ऐसा मॉलिक्यूल या पार्टिकल नहीं होता है जिसमे साउंड वेबयवीरेट करा सके और ऐसे रिजल्ट स्पेस में पिनड्रॉप साइलेंस होता है लेकिन एक्ससेप्सेन्स हर जगह मौजूद होते है
और उसी के तर्ज पर ही किसी ऐसी स्टुमेंस को बना लिया जाय जो स्पेस में प्लाज्मा वेव्स को छोड़ो तो इसमें तो स्पेस में मौजूद प्लेनेट स्टार और ऐसेटेनोइस्ट में भी स्पेस में वाइवेरेसन को पैदा किया जा सकता है और अगर उस वाइवेरेसन को किसी ह्यूमन हैरिंग वेकन्सी 20 से लेकर 20000 हट्स होती है उसके बीच रिकॉर्ड किया जाय तो बास्तव में हम स्पेस की अबाज को भी सुन सकते है|
Fact Number#6:- जैसा की हम सभी जानते है की टॉमस अल्वा ऑडिशन के दुवारा साल 1877 में पूरी दुनिया में सबसे पहले फोनो ग्राफ को बनाकर तैयार किया था और इस फोनो ग्राफ में अबाज को रिकॉर्ड भी किया जा सकता था
और बाद में सुना भी जा सकता था लेकिन क्या अभी अपने सोचा है की दुनिया के सबसे पहले फ़ोन ग्राफ में किस अबाज को रिकॉर्ड किया गया था और मोस्ट इम्पोर्टेन्ट क्या अपने कभी उसे सुना है असल में दोस्तों बहुत ही कम लोगो को ये मालूम होगा लेकिन इसके बनने के बाद सबसे पहले एडिशन ने ही अपनी अबाज में MARY HAD A LITTLE LAMB वर्ड को बोलकर अपनी अबाज में रिकॉर्ड किया था|
Fact Number#7 :- आपको पता है दोस्तों ये दुनिया अजीबो गरीब परथाओ से घिरी हुई है क्या आपको पता है साउथ कोरिया के एक पार्था के अनुसार शादी से पहले सभी दुल्हन को एक टेबल पर लेटकर उनके पैरो पर बेम्बो स्टिक से काफी तेज और बार बार मारा जाता है ऐसा सिर्फ इसलिए किया जाता है की साउथ कॉरेन्स के अनुसार ऐसा करने से दुल्हन अपने आने वाली जिम्दारियों को उठाने के लिए मजबूत हो जाय|
Fact Number#8:- दोस्तों अगर आप गूगल पर वर्ल्ड फर्स्ट सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल को लेकर सर्च करेंगे तो आपके सामने एक नाम आता है ParkShuttle असल में अकॉर्डिंग टू गूगल ParkShuttle दुनिया का सबसे पहला सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल था जिको फरबरी 1999 में नेदरलॅंड्स की सड़को पर उतरा गया था लेकिन क्या आपको पता है
इस कार से पहले भी दुनिया में बहुत सी ऐसी कार मौजूद थी जो खुद से ही चल सकती थी लेकिन लोगो को उनके बारे में पता तक नहीं है तो चलिए आज इस तकनीक के इतिहास से भी पर्दा हटा देते है असल में दोस्तों साल 1958 में जनरल मोटर के दुवारा इस पूरी दुनिया के सबसे पहली सेल्फ ड्राइविंग कार बनया गया था जिसके कॉन्सेप्ट को साल 1939 नार्मन बेल्ल के द्वारा लिखे गए कॉन्सेप्ट से लिया गया था लेकिन इस कर के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये थी की ज्यादा ट्र्रैफिक या छोटी जगह में इसे माउस से कण्ट्रोल करना पढता था दोस्तों अब अगर बात दुनिया की सबसे पहली फुल्ली सेल्फ ड्राइविंग कार की की जाय तो उसे साल 1969 में uk में बनाकर तैयार किया गया था जैसा के आप इस वीडियो में देख सकते है लेकिन uk सरकार के द्वारा इस कार को कभी भी सड़को पर चलने की इजाजत नहीं दी गई तो इसे कभी भी दुनिया की सबसे पहली सेल्फ ड्राइविंग कार होने का दर्जा हासिल हुआ ही नहीं इसके बाद साल 1992 में C MELLON UNIVERSITY पेनसेल बिनिया के कुछ स्टूडेंट के द्वारा उस समय तक की सबसे ज्यादा सटीक सेल्फ ड्राइविंग तकनीक को बनाकर तैयार किया गया था जिसे उनके द्वारा एक आर्मी ट्रैक में भी स्टाल किया गया था पर बदकिस्मती से उन स्टूडेंट ने कभी भी उस तकनीक को पेटेन्ट कराया ही नहीं और ये सारा ही केरेडिड आकर गिरा पार्क शटल के झोली में और उसी के साथ पार्क शटल इस दुनिया का सबसे पहला सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल भी बन गया|
Fact Number#9:- क्या आपको पता है के अभी हाली ही में की गई स्टडी से ये बात पूरी तरह से साफ हो गई की जब भी कोई चींटी उचाई से निचे की और तरफ गिरती है
तो वो अपनी पूरी ही बॉडी की शेप को एक बॉल की शेप में बदल लेती है ताकि वो अपने हेड और अपने अलग अलग अंगो को किसी भी प्रकार के नुकसान होने से बचा सके|
Fact Number#10:- जैसा की हम सभी जानते की जब भी हम ज्यादा तीका खाना खा लेते है तो हमारी नाक से पानी बहने लगता है लेकिन आखिर हमारा तीका खाना और नाक से बहने वाले पानी का आपस में क्या सम्बन्ध है असल में दोस्तों बहुत ही कम लोगो को ये मालूम होगा लेकिन ऑलमोस्ट सभी तीखे मसलो में कैप्साइसिन नाम का एक केमिकल मौजूद होता है जिसकी बजहा से हमारे मुँह में मिर्ची लगती है आप जैसे ही ये मसाले हमारे मुँह से बॉडी के अंदर जाकर रिएक्शन करते है तो हमरी बॉडी का डिफेन्स स्टार्ट हो जाता है
और वो हमे इस तीखे से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए बहुत बड़ी तादात में बॉडी को मयूकस बनाने का आर्डर देता है ताकि या तो वो इस कंपाउंड के रिएक्शन को या तो कम कर सके या पूरी तरह से ख़त्म कर सके और यही कारण है जिसके चलते हमरे मुँह में लार भी बहुत ज्यादा बनती है जब म्यूकस की मात्रा हमरे फेस के ऑर्गन्स की होल्डिंग कपीसिटी से ज्यादा हो जाती है तो वो हमारे नाक के तरोह बाहर आने लगता है सो आज आप इसके पीछे के विज्ञान को भी समझ गए होँगे|
Fact Number#11:- क्या आपको पता है की ईरान में मौजूद HORMUZ ISLAND को रेड आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है असल में दोस्तों इस आइलैंड के आसपास का पानी अपने आप भी लाल रंग में बदल जाता है
और यही वो कारण है इसके चले हुए इसे ईरान के फैमस टूरिस्ट PLACE में से एक PLACE मन जाता है लेकिन ऐसा क्यों होता है असल दोस्तों इस आइलैंड की सतह में बहुत बढ़ी तादात में आयरन ऑक्साइड मौजूद होता है और यही आयरन ऑक्ससिड इस आइलैंड के किनारे को अलग तरह के रेडनस भी देता है|
Fact Number#12:- दोस्तों अपने कही न कही GUINNESS WORLD RECORDS BOOK के बारे में तो सुना ही होगा आज जो भी नया रिकॉर्ड बनता है उसको इस बुक में सामिल किया जाता है लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की आखिर किसी भी इन्शान को ये बिचार क्यों आया की इस प्रकार भी एक किताब होनी चाइये जिसमे हर तरीके के रिकॉर्ड को तर्ज किया जाय आपको नहीं पता तो आइये में लेकर चलता हु आपको इतिहास के पन्नो में असल में दोस्तों ये कहानी सुरु होती है
नबम्बर 1951 में जब गिनेस बेरी के मैनेजिंग डारेक्टर SIR HUGH BEAVER आयरलैंड में शिकार पर निकले और उसी बीच उनके ग्रुप मेंबर में बीच ये बहस छिड़ गई की योरोप की सबसे तेज उड़ने बर्ड कोनसी है और मेरा यकीन करो उन सभी लोगो के द्वारा बहुत सी बुक पढ़ने के बाद भी किसी को भी बर्ड के बारे में कोई भी सही जानकारी नहीं मिली और तभी बीबर को ये तरीका आया क्यों न एक ऐसी बुक को पब्लिश किया जाय जिसमे इन्शानो दुवारा फिर जानवरो के द्वारा बनाय गे सभी रिकॉर्ड को तर्ज किया जाय और उसी के तर्ज पर ही 27 अगस्त साल 1995 को GUINNESS WORLD RECORDS BOOK को पब्लिश किया गया|
नबम्बर 1951 में जब गिनेस बेरी के मैनेजिंग डारेक्टर SIR HUGH BEAVER आयरलैंड में शिकार पर निकले और उसी बीच उनके ग्रुप मेंबर में बीच ये बहस छिड़ गई की योरोप की सबसे तेज उड़ने बर्ड कोनसी है और मेरा यकीन करो उन सभी लोगो के द्वारा बहुत सी बुक पढ़ने के बाद भी किसी को भी बर्ड के बारे में कोई भी सही जानकारी नहीं मिली और तभी बीबर को ये तरीका आया क्यों न एक ऐसी बुक को पब्लिश किया जाय जिसमे इन्शानो दुवारा फिर जानवरो के द्वारा बनाय गे सभी रिकॉर्ड को तर्ज किया जाय और उसी के तर्ज पर ही 27 अगस्त साल 1995 को GUINNESS WORLD RECORDS BOOK को पब्लिश किया गया|
#GuinnessWorldRecordsListOfIndia #GuinessBookOfWorldRecords2020 #GuinnessWorldRecords2020pfd #GuinnessWorldRecords2019 #CompleteListOfGuinnessWorldRecord #GuinnessBookOfWorldRecord2019 #CompleteListOfGuinnessWorldRecordpfd #ListOfRecordsToBreak #factmeaninginhindi #factcompany #factrecruitment #howtopronouncefact #factexamples #factrecruitment2020 #factfullform #factdealership #amazingfactsinhindi #20amazingfactsinhindi #amazingfactsinhindiaboutworld #amazingfactsforstudentsinhindi #intelligentfactsinhindi #interestingfactsinhidipdf #majedarfactsinhindi #amazingfactsinhindiaboutlife
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें