Did You Know? || ( सेमी स्टील्थ ड्रोन ) Semi Stealth Drone || #swarmdrom

भारत का वॉरियर ड्रोन मतलब दुश्मन की तबाही की गारंटी 


बेंगलूरु में चल रहे मेगा एयरो शो एरो इंडिया में तमाम देशी और विदेशी कम्पनिया अपनी विमानों का प्रदर्शन कर रही है इनका मुख्य मकसद भारतीय वायु सेना को आकर्षित करना है| ताकी संभावित खरीददार के तोर पर प्रभावित किया जा सके| 

लेकिन इस एरो इंडिया शो में जिसने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है|  जो है भारत में बना सेमी स्टील्थ ड्रोन जो भविष्ये के आसमानी जग का सबसे प्रमुख हथियार होगा|
हालांकि अभी इसे विकसित करने पर ही काम चल रहा है और एरो इंडिया में इसकी प्रकीर्ति को उतारा गया है इस सेमी स्टील्थ ड्रोन को वॉरियर का नाम दिया गया है|  

जो एक स्वदेशी हथियार निर्माण कारी कार्येक्रम का हिस्सा है इसे ( CATS) कोम्बक्ट एयर टेमिंग सिस्टम कहाँ जाता है| इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसे मानवयुक्त और मानवरहित प्लेटफार्म दोनों तरीको से ऑपरेट किया जा सकता है| 

इसे पूर्ण स्वदेशी फाइटर जेट तेजस के साथ युद्ध मैदान में जाने के लिए तैयार किया जा रहा है इस ड्रोम की सबसे बढ़ी खासियत ये है की दुश्मन के वायु छेत्र में तेजस के फाइटर पायलट के साथ मिलकर ये सुरक्षा के भारी इन्तेजामो के बीच भी मिशन को अंजाम दे सकता है| 
अगर इसे आसान शब्दो में समझी तो वॉरियर ड्रोन को भारतीय वायु सेना के पायलट द्वारा उड़ाय जाने बाले तेजस लड़ाकू विमान के साथ संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है| 

इससे युद्ध छेत्र में जाने के साथ बचाव और हमला दोनों एक साथ हो सकेगा ड्रोन आसमानी जंग में एहम भूमिका निभाएगा वॉरियर ड्रोन के 3 से 5 साल के भीतर उड़ान भरने की उम्मीद है| 

और इसे बनाने का खर्च हिंदुस्तान की एरनॉटिक्स कंपनी उठा रही है इस पर काम करनेवाले बिशेषकर्ता बताते है की ये ड्रोन एक ऐसा योद्धा होगा जिसे सारी कमांड तेजस फाइटर जेट से मिलेगी| 

उन्होंने कहाँ की ये ड्रोन हर मशीन की प्रभाव शीलता को अधिकतम करने के साथ ही वायु सेना के फाइटर पायलटो के जान जाने के जोखिम को भी कम कर देगा| 
विशेषज्ञा के मुताबिक ये ड्रोन युद्ध छेत्र में पायलटो के लिए रक्षक होंगे वही दुश्मनो के लिए भक्षक होंगे वॉरियर ड्रोन को हवा से हवा और हवा से जमीन पर मर करने वाली मिसाइलों से लेस किया जा रहा है इसका इस्तेमाल जमीन पर हवा से निशाना लगाने के लिए किया जायगा| 

वॉरियर को जो दूसरे ड्रोन से अलग बनता है ये की इसे दुश्मन अपने रिडार के जरिये भी नहीं पकड़ सकता यही बजहा है की इसे लौ ऑब्जर्वेवल श्रेणी में रखा है जो दुश्मन देश के के लिए हमेशा चुनौती पेश करेगा| 



#swarmdrom #india #army #didyouknow #bhartiyesena #bharatinhindi #bharatkebaaremeininhindi #bharatinhindiwikipedia #basicinformationindiainhindi #bhartskill #bharatwikipedia #bharatekdesh #india



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Did You Know? || दुनिया की 10 सबसे शक्तिसाली सेनाय || (जाने भारत किस नंबर पर है)

Did You Know? || क्यों होता है आपको जुकाम?? ||

Did You Know? || Rose Day || जानिए Rose Day क्यों मनाया जाता है || Amazing FACT about ROSE DAY ||