Did You Know? || 05 Guinness World Records of India || #world #fact #india || ( भारत के 05 गिनीस वर्ल्ड रिकार्ड्स )

गिनीस ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भारत के नागरिको का पहला स्धान है तो आइये इस ब्लॉग में बात करते है भारत के लोगो  के द्वारा बनाए गए कुछ अजीब गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में:- 


पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे मेहगा सूट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा  के साथ उनकी मुलाक़ात के दौरान पहने गए सूट को 4 करोड़ 31 लाख रुपए में बेचा गया था| 
इस सूट को गुजरात के हीरा व्यापारी लाला जी भाई तुलसी जी भाई पटेल द्वारा खरीदा गया था| बताया जाता है की  शूट को 10 लाख रुपए के लागत से बनाया गया था| 

इसलिए इसकी नीलामी की शुरुवाती मुल्ये 11 लाख रुपए रखा गया था ये पूरी दुनिया में सबसे मेहगा बिकने वाला शूट होने के कारण गिनेस बुक में दर्ज कर लिया गया है| 

दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड नाक से टाइपिंग कम्प्यूटर पर टाइपिंग के लिए लगभग हर कोई हाथो का ही इस्तेमाल करता है हलाकि टाइपिंग स्पीड किसीकी तेज तो किसीकी काम हो सकती है|
लेकिन क्या अपने कभी किसको को कीबोर्ड पर उंगलियों के जगह नाक से टाइपिंग करते हुए देखा है नहीं देखा तो हम आपको बता दे हैदराबाद में रहनेवाला एक आदमी ये कमाल करता है और नाक से टाइप करने उसकी स्पीड भी इतनी तेज है की बहुत से लोग हाथ से भी इतनी स्पीड में टाइपिंग नहीं कर पाते है| 

हैदराबाद के रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंड मोहम्मद खुर्शीद हुसैन ने केबल 10 साल की उम्र में ही टाइपिंग करना शुरू किया वे इस कला में महारत हासिल करने के लिए हर दिन 8 घंटे टाइपिंग की प्रेक्टिस करते थे उनकी ये मेहनत रंग लाई और अब उनका नाम गिनेस ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चूका है| 

उनके नाम एक नहीं वल्कि दो वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुए है खुर्शीद से मेहद 3.45 सेकंड में सारे अल्फाबेट टाइप कर दिए यही नहीं उन्होंने 47 सेकंड में 103 वर्ड नाक से टाइप किये जो की एक रिकॉर्ड है खुर्शीद को इस दौरान कई मुस्किलो का सामना करना पढ़ा उनका कहना है जब वो अपनी नाक की मदत से टाइप करते है तो कीबोर्ड देखना काफी मुश्किल होता है इसकी बजहा से उन्हें दुधला दिखाई देने लगता है खुर्शीद से पहला रिकॉर्ड 2012 में और दूसरा रिकॉर्ड 2014 में बनाया था| 

तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बढ़ी रोटी गुजरात के जमनगर में गढ़पति के उत्सव के दौरान तगडु शेढ़ ने दुनिया की सबसे बही रोड़ी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया| 
जो गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ इस रोटी का बजन 145 किलो और साइज 3 बाई 3 मीटर था| 

चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड बचपन में एक पांगती को पढ़ते हुए खूब हसी आती थी जिस तरह बंदरो को अपनी पूछ प्यारी होती है उसी तरह मर्दो को अपनी मूछ प्यारी होती है पता नहीं ये प्यार बंदरो और मर्दो का अपनी पूछ और अपनी मूछ से बरकरार है या नहीं| 
लेकिन एक आदमी ने अपनी मुछो से प्यार को कोई सवाल नहीं उठने नहीं दिया 54 साल के राम सिंह चौहान गिनीस ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिनका नाम दर्ज है वो दुनिया में सबसे लम्बी मुछो के लिए उनकी मुछो के लम्बाई 14 फुट है| उन्हें ये पुरुस्कार 2010 में दिया गया था| 

पांचवा वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया की सबसे लम्बी पकड़ी पंजाब के रहने वाले अवतार सिंह राम की पगड़ी को आम पगड़ी नहीं है इस पगड़ी का बजन पुरे 45 किलो है अवतार सिंह हर रोज 6 घंटे ये पगड़ी पहनते है आजतक दुनिया में इतनी बड़ी और भारी पगड़ी कभी किसी ने नहीं पहनी| 
अवतार सिंह का दावा है की उनकी पगड़ी की लम्बाई 2 हजार 115 फुट है 60 साल के अवतार सिंह पिछले 16 सालो से हर रोज ये पगड़ी पहनते है लेकिन मजे के बात तो ये है अवतार सिंह को ये पगड़ी सर पर बोझ नहीं लगती वे तो अपनी पगड़ी सी काफी खुश है| 


#indiaworldrecordbook #worldrcordindiaaplication #recentguinnessworldrecordindia2020 #indiabookofrecordsprizemoney #guinnessworldrcordindia2020 #indianworldrecordsinsports #indiabookofrecordsfees #indiabookofrecordswikipedia



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Did You Know? || दुनिया की 10 सबसे शक्तिसाली सेनाय || (जाने भारत किस नंबर पर है)

Did You Know? || क्यों होता है आपको जुकाम?? ||

Did You Know? || Rose Day || जानिए Rose Day क्यों मनाया जाता है || Amazing FACT about ROSE DAY ||