Most interesting FACTS about the WORLS | 99% लोग ये बात नहीं जानते |

क्या हुआ जब एक भारतीय का मुकाबला हुआ वर्ल्ड चैम्पियन के साथ क्या लगता है कौन जीता होगा, क्या अपने कभी 79 लाख रुपया का हेडफोन  देखा है नहीं देखा तो आज देख लेंगे , एक आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सुरंग खोद दी :


तो आइये चलते अपनी रोचक फैक्ट की और जो आपके होश उड़ा देंगे :-

नंबर #1 :-  मिलिए  राहुल पेनिकर से भारतीय मूल के के राहुल जिनके हाथ बने है फौलाद से हाली में हुई आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में मतलब पंजे बजी में बजी में राहुल ने अपने बिरोधी लररय व्हील्स को तीन दो से हराया और इस मुकाबले को जीत लिया ये  बहुत ख़ास थी क्योकि राहुल के मुकाबले जहा लररय साइज में लगभग डेढ़ गुना बढे दुनिया के मशहूर बॉडी बिल्डर में से एक थे|


 और लररय के डोले 367 किलो ग्राम का बजन पहले ही उठा चुके थे ऐसे में इनके पंजो की ताक़त का अंदाजा तो आप लगा ही सकते है जहा राहुल पहले ही दो राउंड हार चुके थे लेकिन राहुल ने हार नहीं मानी और डेट रहे यही नहीं अगले 3 राउंड में जीत के साथ जबरजस्त कम बैक भी किया इस जीत की खास बात ये भी है की राहुल पेशे से एक सॉफ्टवेर इंजीनियर है जिनका लररय से मुकाबला वैसा ही था जैसे किसी शेर का मुकाबला मेमने से लेकिन जैसे ही तीसरी राउंड  सुरवात हुई राहुल ने बाजी पलट दी और एक बाद एक मुकाबले को जीत कर तीन दो की शानदार जीत में बदल दिया | 

नंबर#2 :-  साल 2020 के बाद साल 2021 भी नय नय सरप्राइज देने जा रहा है घबराइए नहीं में बात कर रहा हु रसिआ की एक कंपनी की जो इस साल एप्पल की मशहूर ऐरपोड मैक्स हेडफोन लॉन्च करने जा रही है जो बानी है पियोर गोल्ड से जी हाँ दुबई बालो का शोक अब अंग्रेजो के सर पर भी चढ़ने जा रहा है आपको बतादू इन हेडफोन की कीमत होगी 79 लाख रुपया मतलब 1 लाख डॉलर से भी ज्यादा वैसे शेको वाले इस हेडफोन की कीमत का कारण ये है की इसमें लगा 350 गोल्ड जो दुनिया का सबसे पियोर गोल्ड माना जाता है


वही इसके बाक़ी हिस्सों को बनाने में ये कंपनी क्रोकोडाइल लाठर का यूज़ कर रही है जो अपने आप में रेर होता है बैसे आपकी एक्स्ट्रा जानकर के लिए बतादू की इस हैडफ़ोन का बेसिक वर्जन भी लगभग 60 हजार का है जो फिलहाल मार्किट में उपलप्ध है|   

नंबर#3:-   क्या आपको पता है की एशिया सिंगापूर थाईलैंड जैसे सौथीस्ट एशिया देशो वाली बॉल गेंद में इस प्रकार कमांड पाक चुके है की ये इस गेम को बिना हाथ लगे भी खेल सकते है


ये लोग इतने माहिर है की अपने हाथ के आलावा ये अपने शरीर के हर एक अंग से इस गेम को खेल सकते है जी हाँ इन देशो में एक खेल ऐसा भी खेला जाता है जहा हाथो के शिवा बॉडी के किसी पार्ट से भी आप बॉल को टारगेट कर सकते हो बैसे इस खेल को सेपक टकराव कहते है| 

नंबर#4:-   क्या आप जानते है की पहले विश्वयुद्ध के दौरान एक सिपाही की जान उसकी जेब में रही पॉकेट बाइविल ने बचाई थी जी हाँ लियोनार्ड नाइट नाम का ये 17 साल का जबान जर्मन हमले से लोहा ले रहा था तभी अचानक एक गोली आकर इसके सीने लगी इसके छटके से लियोनार्ड दूर जाकर तो गिरे लेकिन मौत उनको छू भी नहीं पाई लियोनार्ड ने जब हेरात भरी नजरो से खुद को देखा तो उन्हें पता चला की गोली उनकी जेब राखी बाइबिल में घुसी है


जिससे उनकी जान बच गई ये बाइविल आज भी लियोनार्ड की फैमिली के पास बुलेट के साथ मौजूद है इस बाइविल के लगभग 50 पन्नो में ये बुलेट घुसी हुई है 
 जिसने लियोनार्ड की जान बचाई| 

नंबर#5:-  पिज़्ज़ा बनाने बाली डोमिनोस कंपनी ने एक परमोसन के दौरान एक एलान किया था


जो भी इस कंपनी के लोगो का टेटू करवाएगा और सोशल मिडीया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करेगा उसे कंपनी लाइफ टाइम पिज़्ज़ा फ्री सर्व करेगी फिर क्या था डोमिनोस का टेटू करवाने की तो बाढ़ ही आगई जो कोंटेस्ट कंपनी ने 2 साल के लिए चलाया था वो कंपनी को 2 महीने के अंदर ही बंद करना पढ़ा इससे ये बात तो क्लियर हो गई दुनिया में खली लोगो और फ्री का लूटने वालो की कमी नहीं है| 

नंबर#6:-  क्या आप जानते है की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया परान्त में भेड़ियो की एक ऐसी प्रजाति रहती है जिसे से वुल्फ कहा जाता है जी हाँ अपने नाम की तरह ये समुद्री भेड़िये जमीन पर काम और पानी में ज्यादा रहते है इनका डीएनए एक नार्मल वुल्फ से अलग होता है जिसके चलते ये पानी में रहना पसंद करते है


आपको जाकर आश्चर्य होगा की ये समुद्री भेड़िये अपने खाने का लगभग 90 % इंतजाम भी पानी में डूब कर ही करते है और खाने के तलाश में ये भेड़िये कई मील की दूरी भी पानी में तेर कर ही तय करते है| 

नंबर#7:-  आपको पता है की साल 1982 में आई फिल्म गाँधी में मात्र एक ही सीन के लिए लगभग 3 लाख लोगो का हुजूम इकठा किया गया था जी हाँ दोस्तों इतिहास के पन्नो में दर्ज ये सी न गाँधी के अन्दिम संस्कार का सीन था


जहा इस फिल्म की मेहताबकाँस डारेक्टर रिचर्ड अटेन्डरॉच ने अख़बार और एलानो के जरिये 3 लाख लोगो की भीड़ इकट्ठा की ताकि वे गाँधी के अंतिम संस्कार को हुबाहु वैसा ही फिल्मा सके जैसा वो हुआ था कमल की बात ये  रही की रिचर्ड के बुलाने पर लोग सुबह सुबह राज पथ पर इक्कठा हुए की रिचर्ड अपने मन मुताबिक सीन को शूट कर सके कहा जाता है की वह आय सभी लोगो को चाय नास्ता तो कराया ही गया था साथ ही उन्हें मेहनताने के तोर पर 40 पैसे प्रति व्यक्ति भुगतान भी किया गया था|
 

नंबर#8:-  आपको ये जानकर अस्चर्य होगा की हिन्दू समाज के पवित्र गिरंथ भगबत गीता को याद करने वाले एकलौते कॉम्पिटिशन की बिजेता मुस्लिम लड़की रही| 


जिसका नाम मरियम था इस कॉम्पिटिशन से मरियन ने सभी ओपेनेंट को हराकर ये ख़िताब जीता जिसमे उन्हें 11 लाख रुपया कैश का इनाम भी मिला वैसे कम्युनल हार्मनी की शानदार  मिसाल मरियम ने प्राइस मनी गवर्मेंट को लोटा दी जिसे गरीब बच्चो के बिकास के लिए इस्तेमाल किया जायगा| 

नंबर#9:-  इस फैक्ट को आप धियान से पढियेगा एक स्टडी के मुताबिक अगर कोई आपसे ये कहता है की ये काम तुम्हारे बस का नहीं और वो इस बात को बार बार कहता रहता है तो इस बात के भी 100 % चान्सेस बन सकते है| 


की ये बात आपके दिमाग में घर कर जाय आप ये मन लेंगे की शायद ये मेरे बस की बात नहीं तो बेहतर ये यही की दोस्तों आप ऐसे लोगो से दूर ही रहा करो|
 

नंबर#10:-  आप लोगो ने प्यार में जान देने वाले और लेने वाले अपने देखे और सुने होगे लेकिन क्या अपने प्यार में सुराग खोदने वाले इंसान से मिलना चाहेंगे हाली में ही मेक्सिको में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मासूका से चोरी चोरी मिलने के लिए सुरंग ही खोद डाली| 


ये बात उसके पति को न पता चले इसके लिए उस सक्स  ने अपने घर से लेकर अपने लेडी लव के घर तक अंदर ग्राउंड रास्ता ही बना लिया लेकिन कहते है न इश्क और मुश्क छुपाया नहीं छुपता एक दिन अचानक महिला का पति समय से पहले ही घर ा गया जो सबके लिए चोकादेने बाला था उसने अपने पत्नी के बॉयफ्रेंड को मोके पर देख तो लिया लेकिन उसे असली शोक तब लगा जब वो अचानक से गायब हो गया ये मिस्टर इंडिया अचानक गायब कहा हुआ जब इसके पड़ताल के गई तो पता ये चला उसके घर में ही मौजूद सोफे के निचे से सुरंग है जो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड के घर में जाकर निकलती है कमाल हो गया ना दोस्तों| 

अगर आपको ये फैक्ट अच्छे लगे तो मेरे ब्लोग्स कोलाइक और फॉलो करे धन्यवाद| 


#DidYouKnowMeaning #DidYouKnowFactsAboutLife #DidYouKnowQuotesFacts #DidYouKnowFactAboutIndia #DidYouKnowFactsImages #DidYouKnowFacts2020 #DidYouKnowStories #DidYouKnowFactAboutLoveDidYouKnowMeMeaningInHindi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Did You Know? || दुनिया की 10 सबसे शक्तिसाली सेनाय || (जाने भारत किस नंबर पर है)

Did You Know? || क्यों होता है आपको जुकाम?? ||

Did You Know? || Rose Day || जानिए Rose Day क्यों मनाया जाता है || Amazing FACT about ROSE DAY ||